खाली पड़े मैदान में बम मिलने का मामला, पंजाब पुलिस की टीमें भी पहुंची मौके पर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 09:18 AM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में बीते रोज निजी यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान में से 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहनता से जाँच में जुटी हैं। जिस जगह से ग्रेनेड और IED मिले थे आज उस जगह पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ अंबाला से सटे पंजाब की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब पुलिस की टीमें भी पहुंची है।

कल बमों को बम डिफ्यूजल टीमों द्वारा सावधानी पूर्वक डिफ्यूज किया गया था , जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इस मामले की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरी गहनता से जांच की जा रही है। जिस तरह से ग्रेनेड मिले थे उस जगह को चारों तरफ से पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है और मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि मामले की जांच में कोई भी चूक ना हो। फिलहाल मौके पर अंबाला एसपी और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ पंजाब पुलिस की टीमें जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह जिंदा हैंड ग्रेनेड और IED इस जगह पर कैसे पहुंचे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static