लाखों की हेरोइन बरामदगी का मामला: पुलिस ने मां-बेटे के बाद फरार पोते को भी किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 11:47 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार मां-बेटे के बाद टोहाना पुलिस ने इस मामले में महिला के फरार हुए पोते रमनिक उर्फ चीनू निवासी काजलहेड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रमनिक अपने साथी लखन उर्फ विक्की निवासी बड़ोपल के साथ कार में सवार होकर जा रहा था कि सीआईए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना सदर टोहाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम ने गत दिवस गांव बड़ोपल के पास गश्त के दौरान गांव काजलहेड़ी निवासी अमनदीप व एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 25 लाख रुपये कीमत की 255 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में महिला का पोता रमनिक मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वीरवार सीआईए पुलिस की टीम ईएसआई राधाकृष्ण के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव पारता में सनियाना रोड पर पहुंची तो सनियाना की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। इससे घबराकर चालक कार को वापस मोडऩे लगा। शक के आधार पर पुलिस ने कार को रूकवाकर उसमें सवार दोनों युवकों रमनिक व लखन को काबू कर लिया और पूछताछ की। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 1 पिस्तोल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static