Haryana: विधायक की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 08:35 AM (IST)

सिरसा: कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला मामले में सदर थाना पुलिस ने केस की गाड़ी का शनिवार को हुए एक्सीडेंट दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि ब्रेकर पर बस के ब्रेक नहीं लगे। इसलिए आगे-आगे चल रही विधायक की गाड़ी में बस जा लगी। पुलिस ने पंजाब सरकार की बस को कब्जे में लिया हुआ है। बस थाने में ही खड़ी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ड्राइवर गगनप्रीत सिंह लुधियाना से प्रीत विहार गली का रहने वाला है। 

पुलिस अब आरोपी ड्राइवर को जांच में शामिल करेगी। विधायक केहरवाला के ड्राइवर, केहरवाला निवासी सुभाष चंद्र के बयान पर बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत में सुभाष ने बताया कि वह 6 सितंबर करीब 3 बजे वह गाड़ी लेकर बाढ़ ग्रस्त एरिया में गांवों का दौरा करने के बाद रंगा गांव से सिरसा आ रहे थे। फरवाई गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही पंजाब की बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static