कैश लूटने का मामला: पेट्रोल पंप के कर्मी ने ही साथियों संग रची लूट साजिश, आरोपी काबू
punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 12:38 PM (IST)

करनाल : जिले के बंसीवाला फिलिंग स्टेशन का कैश लूटने के मामले में तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन आरोपियों में एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी भी शामिल हैं। जिसने लूट की योजना बनाई और लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पंप के कर्मचारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर पंप का कैश लेकर बैंक में जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उसकी बाइक को लात मार दी और वह नीचे गिर गया। दोनों युवक उससे नकदी का भरा बैग छीनकर भाग गए। बैग में 5 लाख 20 हजार रुपए कैश था।
वहीं सीआईए-1 की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दीपक उर्फ दीपू पुत्र नरेश कुमार निवासी नग्ला मेघा को अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया। जब आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने साथी के योजना बनाकर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पंप कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस कार्रवाई कर शामिल अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)