अवैध रजिस्ट्री करवाने का आरोप, तहसीलदार सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 04:21 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना): माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पर्ल कम्पनी की जमीन को बेचने से रोकने के आदेश के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा  तहसीलदार से सांठ-गांठ कर खण्ड के गांव नीमला में स्तिथ 135 कनाल 19 मरले की अवैध रजिस्ट्री करवाने के आरोप में ऐलनाबाद के तत्कालीन तहसीलदार संजय चौधरी सहित 7 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता व पर्ल कम्पनी के अधिकारी जिला हिसार के गांव फ़ारसी निवासी मनदीप काजला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियो ने अपने आप को पर्ल कम्पनी का अधिकारी बता 12 अप्रैल 2017 को प्रोमिला पत्नी प्रवीण कुमार निवासी सादेवला,बलदेव कोर व परमजीत कौर दोनो निवासी जाटान जिला सरदूलगढ़ पंजाब व चरनजीत कोर निवासी रायपुर मानसा के नाम 50 लाख रुपए की उक्त रकबा की रजिस्ट्री करवा दी थी, जब कि जमीन बेचने को लेकर कम्पनी का उक्त खरीदारों के साथ कोई भी सौदा नही हुआ था और इस के साथ जमीन विक्रय को ले कर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा बन्दी आदेश जारी किया हुआ था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त सभी ने मिलकर एक साजिश के तहत फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार कर कम्पनी की जमीन हड़पने का प्रयास किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static