खाकी दागदारः SHO औऱ महिला ASI के खिलाफ केस दर्ज, थाने के इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 03:56 PM (IST)

पलवलः हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पलवल में रिश्वत के आरोप में सदर पुलिस थाने में कार्यरत एसएचओ जितेंद्र तथा महिला एएसआई अनीता के खिलाफ केस दर्ज किया। इस मामले में जिला नूंह के गांव शाहपुरा घागस से एक निजी व्यक्ति वाहिद की भी संलिप्तता पाई गई है जिसे 5 हज़ार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत मिली कि पलवल जिला के सदर पुलिस थाने में कार्यरत एसएचओ जितेंद्र तथा महिला एएसआई अनीता द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर में से शिकायतकर्ता की बहन तथा पिता का नाम निकालने के बदले 30 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। इस मामले में महिला एएसआई अनीता को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि एसएचओ जितेंद्र मौके से रिश्वत की शेष राशि लेकर फरार हो गया। इस मामले में नूंह जिला के गांव शाहपुरा घागस से निजी व्यक्ति वाहिद को भी 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद स्थित एसीबी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static