पंचायत विभाग में तैनात महिला कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बिल पास करवाने की एवज में मांगे थे पैसे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 11:21 AM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक ): सोनीपत एसीबी विभाग ने जिला पंचायती विभाग में तैनात महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रहेंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि एक ठेकेदार पर बिल पास करवाने की एवज में जिला पंचायती विभाग में तैनात क्लर्क निशा ने 39 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सोनीपत एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायती विभाग में तैनात निशा नाम की क्लर्क ने एक ठेकेदार से बिल पास करवाने के एवज में 39 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत सोनीपत एसीबी टीम को दी।

इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी में टीम का गठन किया गया और ठेकेदार को टीम ने रिश्वत देने का इशारा किया जिसके बाद जैसे ही ठेकेदार ने जिला पंचायती विभाग में तैनात निशा को 39 हजार की रिश्वत दी टीम ने निशा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले में सोनीपत एसीबी टीम क्लर्क से गहनता से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static