भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ में सैकड़ों पर मामला दर्ज, अब होगी गिरफ्तारी(video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 04:55 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): टोहाना में सोमवार को भारत बंद के दौरान तोडफ़ोफ व उत्पात करने के मामले में पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर 2 एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद अब उत्पात व तोडफोड़ करने वाले आरोपियों की शिनाख्त करके उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सिटी टोहाना थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को भारत बंद के दौरान किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ युवकों ने टोहाना शहर में कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ करके उत्पात मचाया था। इस मामले में टोहाना के दो दुकानदारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उत्पातियों ने उनकी दुकानों के शीशे तोड़ दिए और दुकानों में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया।

PunjabKesari

एसएचओ ने बताया कि 2 अलग-अलग दर्ज एफएआईआर करीब 50-50 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की शिनाख्त किए जाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static