PNB में करोड़ों के घोटाले में कैशियर हुआ सस्पेंड, उपभोक्ताओं को पैसा वापस करने के लिए बैंक ने ली जिम्मेवारी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 07:52 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर के गांव नौच में पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले का जांच करने पहुंचे सर्कल हेड पहुंचे। इस दौरान आरोपी कैशियर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ करोड़ों रुपए की ठगी के पैसे कस्टमर को वापिस करने की जिम्मेवारी बैंक ने ले ली है।
मामले की जांच करने के लिए गांव नौच पहुंचे जींद सर्कल हेड सरवेंद्र सिंह ने लोगों को अस्वस्थ करते हुए बताया कि कल बैंक कैशियर की करतूत सामने आई है। वह वास्तव में ही सभी के लिए बहुत ही दुख है और इस दुख की घड़ी में बैंक अपने कस्टमर के साथ खड़ा है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास बैंक की मोहर लगी रसीद है। उन लोगों को लाजमी बैंक द्वारा पैसा दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन कस्टमर के पास पैसे जमा कराने का या निकालने का कोई सबूत नहीं है तो उस स्थिति में वह पुलिस की जांच रिपोर्ट अनुसार अपने कस्टमर को पैसे का भुगतान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच उनके विभाग द्वारा भी की जा रही है। इस जांच में जिस भी कर्मचारी या अधिकारी की संलिप्तता पाई जाएगी तो उसे तुरंत प्रभाव से नौकरी से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जानकारी देते हुए सर्कल हेड ने बताया कि आजकल डिजिटल का दौर है। हम सबको स्मार्टफोन के माध्यम से अपने खातों में पड़ी धनराशि की जानकारी रखनी चाहिए। अगर किसी भी कस्टमर के साथ कोई भी धोखाधड़ी होती है तो इसकी सूचना वह तुरंत बैंक के उच्च अधिकारियों या जींद में बने सर्कल हैड में दे सकते हैं।
फिलहाल करोड़ों रुपए के मामले में जांच करने पहुंचे सर कल हेड ने लोगों को आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि बैंक अपने द्वारा दिए गए आश्वासन पर कितना खरा उतरता है। लोगों का विश्वास बैंक पर बना रहे। उसके लिए कब तक लोगों के पैसे लौट आता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)