सुनपेड़ मामलाः चार्जशीट फाइल नहीं कर पाई CBI, अगली सुनवाई 5 जनवरी को

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 02:11 PM (IST)

 

पंचकूला(उमंग श्योराण): हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्तिथ गांव सुनपेड़ में बन्द कमरे में दो बच्चों की जलकर मौत होने के मामले में गुरूवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले की सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए लेकिन सीबीआई चार्जशीट फाइल नहीं कर पाई। बता दें कि आरोपियों के खिलाफ सीबीआई पिछले 3 सालों में कोई सबूत एकत्रित नहीं कर पाई है।

सीबीआई ने स्पेशल प्रोसिक्यूटर और जांच अधिकारी के साथ कोर्ट में पेश होकर मामले में क्लोसर रिपोर्ट पेश करने की बात कही। जिसके लिए 11 आरोपियों की क्लोज़र रिपोर्ट फ़ाइल करने के लिए सीबीआई ने कोर्ट से समय मांगा है। इस दौरान सीबीआई ने एक नाबालिग आरोपी की क्लोज़र रिपोर्ट कोर्ट में लगाई। इस मामले में अब अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static