भूपेंद्र हुड्डा का बयान, उचाना में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले की सीबीआई जांच हो

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 11:10 AM (IST)

जींद:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उचाना में स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के किसी न्यायाधीश से करवानी चाहिए। पिछले नौ साल में इस सरकार ने एक भी विकास का कार्य नहीं किया। वह जहां छोड़कर गए थे, वहीं विकास कार्य अटके हुए हैं।  
 

हुड्डा यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वीरवार दोपहर बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उचाना के सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला बहुत गंभीर है। इसमें किसी राजनेता का संरक्षण हासिल है। ऐसे में इसकी सीबीआई से या फिर हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच करवानी चाहिए। सरकार इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि यह कुछ नहीं सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static