टेंडर को लेकर ठेकेदारों में हुई मारपीट की CCTV तस्वीरें, नगर परिषद में हुआ था जमकर हंगामा
punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 02:38 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): टेंडर को लेकर फतेहाबाद नगर परिषद में 2 दिन पहले ठेकेदारों के बीच हुई मारपीट की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आ गई हैं। वीडियो में कुछ लोग ठेकेदार पंकज आहूजा पर लाठी डंडे से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट की ये तस्वीरें नगर परिषद के अंदर एक्सईन कार्यालय के बाहर की हैं। मामले में सोमवार को ठेकेदार पंकज ने ठेकेदार प्रेम द्वारा बाहर से युवकों को बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगाया था। हालांकि मामले में दोनों ही ठेकेदारों के द्वारा पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। प्रेम ठेकेदार ने नगर परिषद अधिकारियों द्वारा टेंडर को लेकर अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि नगर परिषद के एक्सईएन कार्यालय में दो ठेकेदारों के बीच आपसी भिड़ंत हो गई थी। यह मारपीट नई सड़कें बनाने के लिए टाइलों के टेंडर को लेकर हुई थी। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंच गए थे। वहां एक ठेकेदार द्वारा दूसरे ठेकेदार पंकज पर मारपीट के आरोप भी लगाए गए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)