MCD चुनाव में आप पार्टी की जीत पर रोहतक में जश्न, कार्यकर्ताओं ने ढोलबाजे व गुलाल उड़ा कर मनाई खुशी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 04:37 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : दिल्ली एमसीडी चुनाव में 134 सीट लेकर आम आदमी पार्टी जहां दिल्ली में जश्न मना रही है। वहीं रोहतक सोनीपत रोड पर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में भी जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर ढोल नगाड़ों के साथ लड्डू बांटकर जीत की खुशी मनाई।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष महाराज सिंह ने बताया कि दिल्ली एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी 15 साल से काबिज थी जो भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया और विकास को गति दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती थी कि दिल्ली में लगे कूड़े के ढेर खत्म हो और सफाई हो। इसलिए दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी की डबल इंजन सरकार बन गई है जो विकास को गति देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पर लोगों का विश्वास धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और पूरे देश में ही आम आदमी पार्टी अब परचम लहराएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)