सोशल डिस्टेंस से मना इस बार ईद का त्यौहार, खुदा से खुद के लिए नहीं विश्व के लिए मांगी दुआ

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 02:29 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर व खौफ अभी भी बरकरार है। वहीं सरकार व प्रशासन अपने निवासियों से लगातार अपील कर रहा है कि वो सोशल डिसटेंस को बरकरार रखते हुए अपने दैनिक कार्यों को पुरा करें। ऐसे में कुछ महत्वपुर्ण त्यौहार भी इस कोराना काल में आ रहे है। ऐसे त्यौहार जिन पर भारी भीड़ होती थी मगर कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो रहा है। लोग हालात समझ कर एक दुसरे का सहयोग कर रहे है ऐसे ही हालातों में इस बार की ईद का त्यौहार टोहाना में मनाया गया।

जानकारी अनुसार समुदाय के लोगों ने अपने घरों में रह कर सोशल डिसटेंस की पालना करते हुए ईद की नमाज अपने परिवार के साथ अदा की। ईद त्यौहार पर युवाओं व बुर्जगों ने खुदा से कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ की। इसके बारे में जानकारी देते हुए शिक्षाविद सुफियान अली व मोहमद आफताब आलम ने बताया कि इस बार का त्यौहार पहले से अलग रहा क्योंकि पहली बार घर पर रहकर नमाज पढ़ी गई। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस बार ईद के त्यौहार पर खुदा से दुआ की गई कि वह विश्व को कोराना महामारी से निजात दिलाए। इस बार खुदा से खुद के लिए नहीं मानवता की रक्षा के लिए कोराना को खत्म करने की दुआ मांगी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static