केंद्र ने रबी फसलों पर एम.एस.पी. बढ़ाकर किसानों की शंकाओं को किया दूर : दुष्यंत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार के रबी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) में वृद्धि से विपक्ष के दावे की हवा निकल गई है, जिसमें किसानों को बहकाया जा रहा था कि तीनों अध्यादेशों से एम.एस.पी. को खतरा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) और अन्य नामित राज्य एजैंसियां एम.एस.पी. (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर पहले की तरह खरीद करेंगी। दुष्यंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आश्वस्त किया है कि फसलों की जहां एम.एस.पी. पर खरीद जारी रहेगी,वहीं मंडियों की व्यवस्था भी बरकरार रहेगी। 

डिप्टी सी.एम. ने रबी फसलों पर एम.एस.पी. में 50 से लेकर 300 रुपए प्रति किं्वटल तक बढ़ौत्तरी पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दोहराया कि वह हमेशा किसानों के हितों की पैरवी करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी और किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खरीफ सीजन की खरीद के लिए 1 अक्तूबर से पूरी तरह तैयार है और धान, बाजरा, मक्का आदि फसल की खरीद होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static