Haryana : केंद्र सरकार ने की BBMB में बड़ी नियुक्ति, बीएस. नारा को दी गई ये जिम्मेदारी
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): केंद्र सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) में एक अहम नियुक्ति को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने विद्युत मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए बीएस. नारा, मुख्य अभियंता, बीबीएमबी को सदस्य (सिंचाई) के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
यह प्रभार 6 माह की अवधि के लिए, या नियमित नियुक्ति होने तक, या आदेशों के अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा। बी.एस. नारा के इस जिम्मेदारी को संभालने से बीबीएमबी के सिंचाई कार्यों में अनुभव और नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद है।