नूंह में सेंट्रो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर,घटना में एक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 10:31 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): नेशनल हाईवे नंबर 248 ए पर मालब पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सेंट्रो चालक द्वारा सड़क में बने गड्ढे को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी टक्कर दी। जिसके बाद सेंट्रो गाड़ी का अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इस घटना में मौके पर ही सेंट्रो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मृतक चालक की पहचान गांव मालब निवासी आमिर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि नेशनल हाईवे नंबर 248 ए पर बने गड्ढे हैं। जिसके बचाने के चक्कर में सेंट्रो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सेंट्रो चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके साथ गाड़ी सवार मुकीम नाम युवक और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार युवक की पहचान असरू के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)