Boyfriend को पैसे देने के लिए CEO की बेटी ने रची झूठ की ऐसी कहानी, सुनकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 03:31 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाड़ी में दो दिन पहले घर से लाखों रुपए की डकैती की कहानी झूठी निकली। घर में डकैती नहीं, बल्कि लड़की ने ही अपने बॉयफ्रेंड को 5 लाख रुपए खुद दिए थे। आरोपी बॉयफ्रेंड नशे की जरूरत पूरी करने के लिए लड़की पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। साथ ही परिवार के सामने फ्रेंडशिप उजागर करने की धमकी भी दी थी। जिसके चलते लड़की ने इस पूरी कहानी को रच दिया। सीआईए और पुलिस ने मिलकर बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।


यूनिवर्सिटी में करने लगा नशा

डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि गिरफ्तार संस्कार रेवाड़ी के मयूर विहार का रहने वाला है। उसने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई की है। पढ़ाई करते समय ही वह नशा करने लग गया। एक साल पहले 2022 में उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए राजस्थान की एक कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत महेश कुमार की बेटी शालू से हो गई। दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत होने लगी। कुछ दिन से संस्कार लड़की पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। उसके पास नशा करने के लिए पैसे नहीं थे। 

संस्कार ने धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके परिवार के सामने दोनों की फ्रेंडशिप के बारे में बता देगा। जिसके चलते सात जुलाई को शालू ने सेक्टर-4 स्थित अपने घर के पास उसे बुलाया और घर के पीछे जाकर एक पॉलीथिन में 5 लाख रुपए दे दिए। उस वक्त शालू के घर में कोई नहीं था। कंपनी में सीईओ पिता महेश कुमार कंपनी और अध्यापक मां स्कूल में गई हुई थी। छोटा भाई भी स्कूल में ही गया हुआ था। पैसे देने के बाद घबराई लड़की ने घर में डकैती की झूठी कहानी रच दी।


लड़की ने पुलिस को ये कहानी सुनाई 


दरअसल, रेवाड़ी के सेक्टर-4 में कोठी नंबर 2041 में फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले महेश कुमार मूलरूप से राजस्थान के गांव हिंगबाहेड़ा के रहने वाले है और शाहजहांपुर की एक कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत है। 7 जुलाई को उनकी बेटी शालू घर में अकेली थी। शालू ने बताया था कि दोपहर को बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। तभी घर के अंदर दो बदमाश घुस आए। वह नहाकर बाथरूम से बाहर आई तो बदमाश घर के कमरों को खंगाल रहे थे और उससे अलमारी की चाबी मांगी। उसने मना किया तो उस पर एक ने चाकू तो दूसरे ने सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया और अलमारी में रखे लाखों लूट कर फरार हो गए। शालू द्वारा आरोपी संस्कार के डर के मारे गढ़ी गई ये कहानी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और पुलिस ने दो दिन के अंदर आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static