चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने वाटसएप ग्रुप से जुड़े छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 09:56 AM (IST)

जींद(अनिल):  चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आनलाइन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। प्रतिदिन जहां संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर साफ्टवेयर के माध्यम से अनफेयर मीन्स केस बन रहे हैं। वहीं कालेजों, इंटरनेट कैफे और फोटो स्टेट की दुकानों पर छापेमारी कर नकल करते परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। राजकीय कालेज में कुछ विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा में नकल मारने के लिए वाटसएप ग्रुप भी बनाया हुआ है, जिसमें पेपर से संबंधित नोट्स विद्यार्थी डालते हैं।

उक्त वाटसएप ग्रुप का स्क्रीन शाट विश्वविद्यालय के पास पहुंच गया है। स्क्रीन शाट पर जिन विद्यार्थियों के नाम हैं, उन विद्यार्थियों को सोमवार को पूछताछ के लिए विश्वविद्यालय बुलाया गया था। उनसे इस वाटसएप ग्रुप में जुड़े बाकी विद्यार्थियों के नाम पूछे गए हैं। अगर ये विद्यार्थी बाकी विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर बताते हैं, तो उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से कम सजा दी जाएगी। सोमवार को सुबह के सत्र में 3443 विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा दी, जिनमें से 487 विद्यार्थियों के अनफेयर मीन्स केस बने। वहीं सायं के सत्र में 542 विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा दी और 73 के अनफेयर मीन्स केस बने।

परीक्षा उप नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने बताया कि आनलाइन परीक्षा में जो भी विद्यार्थी संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाए जाते हैं, उनके अनफेयर मीन्स केस बन रहे हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों, फोटो स्टेट दुकानों पर भी निरीक्षण कर नकल करते पाए जाने विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जा रही है। वाटसएप ग्रुप के संबंध में कुछ विद्यार्थियों को सोमवार को विश्वविद्यालय बुलाया था। उनसे वाटसएप ग्रुप से जुड़े बाकी विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static