पानीपत में चढू़नी का बड़ा बयान: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के लिए बहा देंगे खून...खा लेंगे गोली

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 09:35 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के गांव डाडोला में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढू़नी भाकियू जिला सचिव नदीम गुज्जर के घर ईद की बधाई देने पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाकियू पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों से मुलाक़ात की। चढू़नी दिल्ली से सीधा पानीपत पहुंचे थे।

गुरनाम चढू़नी ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थन में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश के सम्मानित पदों पर रह चुके पूर्व गवर्नर की सरकार द्वारा गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने क्रूरता की हदे पार की हैं, जो भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है, सरकार उसको गिरफ्तार करके जेल में डाल देती है। 


पहले से निर्धारित थी बैठक


इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा पहले से निर्धारित किसान नेताओं और खाप प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग तय थी और पुलिस द्वारा जिस तरीके से सत्यपाल मलिक और खुद चढू़नी सहित अन्य खाप प्रतिनिधियों को बसों में भरकर अलग-अलग थाने में रखा गया और वहां प्रोग्राम के टेंट उखाड़े गए, जो कि बेहद शर्मनाक घटना है और किसानों व आमजनता में गुस्सा है ।


सत्यपाल मलिक के लिए खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगे- गुरनाम चढू़नी

गुरनाम चढू़नी ने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा सरकार ने ऐसी कोशिश की तो सत्यपाल मलिक के लिए खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, गोली खानी पड़ी तो खाएंगे और फांसी पर चढ़ना पड़ा तो चढ़ जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static