बाबाओं के भेष में महिलाओं को निशाना बना करते थे चेन स्नैचिंग, पुलिस ने किया गिरोह का भांडाफोड़
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 07:21 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : बाबाओं के भेष में स्नेचिंग करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जोकि अंबाला में पिछले कई समय से सक्रिय था। सीआईए 1 ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर पहले भी दर्जनों मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उनसे अंबाला में चोरी किया सारा सामान रिकवर कर लिया है।
बाबाओं के भेस में आकर इन जैसे आरोपियों ने महिलाओं को लूटना शुरू कर दिया है। अंबाला से भी ऐसे कई मामले सामने आए, जिसके बाद अंबाला पुलिस ने मामले की तहकीकात करके तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों पर दर्जनों मामले दर्ज किये हैं और ये तीनों ही युवक अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
एसपी अंबाला ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से अंबाला जिले में एक गिरोह सक्रिय था जो महिलों से गहने छीनने का काम कर रहे थे। सिलेंदर उर्फ़ सुरेंदर नाथ, राकेश नाथ, कृष्ण नाथ इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके ऊपर स्नैचिंग के मामले में अंबाला नग्गल में मुकदमा दर्ज किया गया था। इन सभी पर पहले भी कई मुक़दमे दर्ज रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने स्नैचिंग का पूरा सामान जब्त कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)