छोटी सरकार बनेगी हरियाणा सरकार के लिए सिरदर्द, नवनियुक्त चेयरमैन ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 07:19 PM (IST)

जींद: पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच हाल ही में प्रदेश की निकाय और परिषदों में चुने गए चेयरपर्सन से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मूड बना लिया है। खास बात यह है कि बीजेपी की टिकट पर जीतने वाले चेयरमैन व चेयरपर्सन भी प्रदेश सरकार के विरोध में उतर आए हैं। यह विरोध सरकार के उस फैसले के खिलाफ हो रहा है, जिसमें मेयर की तर्ज पर पालिका व नगर परिषद के चेयरमैनों से भी वित्तीय शक्तियां वापस लेने का फैसला लिया गया है। जींद नगर पालिका में रविवार को प्रदेश भर से आए चेयरपर्सन ने यह ऐलान कर दिया है कि यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

 

वित्तीय शक्तियां छीनने से गुस्से में हैं पालिका और परिषद के चेयरमैन

 

रविवार को जींद में हुई प्रदेशभर के नगर पालिका व नगर परिषद के चेयरमैन ने अपनी ही सरकार को जमकर कोसा। भाजपा की टिकट पर जीतकर आए चेयरपर्सन ने कहा कि सरकार उन्हें चोर साबित कर रही है। बैठक में बताया गया कि सरकार के इस फैसले को वापस लेने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा और तुरंत प्रभाव से सरकार द्वारा डीडी पावर वापस लेने की मांग की जाएगी। अगर उसके बाद भी सरकार ने डीडी पावर चेयरमैन को नहीं दी तो आंदोलन किया जाएगा। ऐसे में भाजपा के ही चेयरमैन व चेयरपर्सन यदि सरकार के विरोध उतरते हैं, तो गठबंधन सरकार के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी।

 

सरकार के फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का हुआ फैसला

 

 बैठक में कई चेयरमैनों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनके पास जनता की सेवा करने के लिए वित्तीय शक्तियां ही नहीं होंगी, तो ऐसी चेयरमैनी का क्या फायदा। ऐसे में उन्होंने कहा कि वें चेयरमैन पद से इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो इसके लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने डीडी पावर वापस लेने के पीछे तर्क दिया है कि इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, लेकिन चेयरमैनों ने कहा कि भ्रष्टाचार चेयरमैन नहीं करते, बल्कि अधिकारी करते हैं। भ्रष्टाचार में अक्सर शामिल रहने वाले अधिकारियों को ही सरकार ने पूरी नगर परिषद की कमान दे दी है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static