हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण में अध्यक्ष और 3 सदस्यों की कुर्सी रिक्त

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण में अध्यक्ष के अभाव की वजह से पुलिस का खौफ बढ़ता जा रहा है। प्राधिकरण में आने वाली शिकायतों का आंकड़ा अब गिरने लगा है। अध्यक्ष की मौजूदगी के दिनों में जहां एक माह दौरान 15 से 20 शिकायतें आती थी, वहीं अब जनवरी और फरवरी (अब तक) आधा बीत जाने के बाद सिर्फ 15 शिकायतें ही प्राधिकरण को मिली हैं।

सूत्रों की मानें तो प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास के देहांत के बाद से अध्यक्ष की कुर्सी खाली है। प्राधिकरण राज्य सरकार को चिट्ठियां भी लिख चुका है कि अध्यक्ष के अभाव में काम प्रभावित हो रहा है इसलिए उसे जल्द भरा जाए।

हैरत की बात है कि प्राधिकरण में तीन अन्य सदस्यों की कुर्सी भी सालों से रिक्त हैं। पूर्व अध्यक्ष रामनिवास की मौत के बाद से लेकर अब तक प्राधिकरण को करीब 150 शिकायतें मिल चुकी हैं। इन मामलों में प्राधिकरण के असिस्टैंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, सुपरिटैंडैंट और स्टाफ स्तर पर 80 शिकायतों पर कार्रवाई की जा चुकी है परंतु निर्णय सुनाने का अधिकार सिर्फ अध्यक्ष को ही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static