Road Accident in Nuh: नूंह-होडल रोड पर भीषण सड़क हादसा, किशोर सहित 3 की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 06:49 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह-होडल रोड पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो छोड़कर चालक फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल और बोलेरो एक ही दिशा में जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार सड़क पर दूर जा गिरे, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो किसी काम से नूंह बाजार जा रही थीं।
मृतकों की पहचान गांव अडवर निवासी साकिफ (15), आसीनी (लगभग 70–72 वर्ष) और निजरबी (45) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस चालक की लापरवाही समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)