कुमार स्वामी के प्रवचन कार्यक्रम में सत्संग सुनने आए सब इंस्पेक्टर की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 03:16 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): पंचकूला में कुमार स्वामी के प्रवचन कार्यक्रम में सत्संग सुनने आए पुलिस अधिकारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक सुरिंदर कुमार चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। वह यहां पंचकूला में शनिवार व रविवार को आयोजित हुए दो दिवसीय कुमार स्वामी के प्रवचन समारोह में भाग लेने आया था।

PunjabKesari, chandigarh police

जानकारी के मुताबिक, प्रवचन समारोह खत्म होने के बाद भारी बारिश होने के कारण एसआई सुरिंदर कुमार भारद्वाज टेंट के अंदर ही रुका हुआ था। अचानक सुबह के चार बजे बारिश के पानी की वजह से बिजली की तारों में करंट आया उतर आया, जिसकी चपेट में सुरिंदर आ गया। वहीं मौके पर ही आस-पास के लोगों ने उसे तुरंत सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static