रेवाड़ी में शादी समारोह में बवाल: हथियार लेकर पहुंचे 25 बाराती, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 09:43 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर के पोसवाल चौक स्थित एक समारोह स्थल में विवाह के दौरान कुछ बाराती पिस्तौल लेकर पहुंचे, जिसे लेकर समारोह स्थल के मालिक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने प्रशासन के नियमों की उल्लघंना की है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पिस्तौल लेकर पहुंचे लोग बाहर निकल गए।

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत विकास नगर के सुरेश कुमार ने कहा कि उसने अपने भाई रमेश, सुरेन्द्र व कमल के साथ मिलकर शहर के पोसवाल चौक पर समारोह स्थल बुक किया हुआ है। कोनसीवास के ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए उनका समारोह स्थल बुक किया था। बुक करते समय हमने सभी शर्तें बता दी थी, लेकिन शादी के दौरान अनेक बारातियों के पास पिस्तौल थी। जिसे लेकर हमने ईश्वर को समझा दिया था कि नियम के अनुसार पिस्तौल लेकर कोई भी युवक समारोह में शामिल नहीं किया जा सकता, लेकिन उसने व बारातियों ने उसकी नहीं सुनी। जिससे समारोह में शामिल लोगों में भय का माहौल बन गया और उन्होंने समारोह स्थल को लेकर बाते बनाना शुरू कर दिया। 

आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है दूल्हा आकाश 

वहीं समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो पाया कि 20 से 25 लोग पिस्तौल लेकर आए थे। चैक करने पर कुछ लोगों के पास ही लाइसेंस थे। सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दूल्हा आकाश आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और उस पर अनेक मामले दर्ज हैं। समारोह बुक करते समय ईश्वर ने यह सब नहीं बताया। शादी में शामिल हुए लोगों ने प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करके भय का माहौल पैदा किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static