'चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वालों का असली चेहरा आया सामने', दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:50 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज होने से चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है जो बड़े स्तर पर दिखायी दे रहा है। इस तरह सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार की पराकाष्ठा प्रदेश के इतिहास में नहीं देखी गयी। 

उन्होनें कहा, इस घटना से साबित होता है कि न भाजपा की चाल ठीक है, न चरित्र ठीक है और न ही चेहरा ठीक है। क्योंकि, जिस व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है वो हरियाणा में भाजपा का प्रमुख चेहरा है और जब चेहरा ऐसा है तो चाल चरित्र कैसा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही है। उन्होंने मांग करी कि भाजपा को अपना स्टैंड स्पष्ट कर लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस बात की जांच होनी चाहिए कि ये मामला किस-किस के संज्ञान में था, कौन-कौन साथ था और कौन-कौन बचाने में शामिल था। 

PunjabKesari

भाजपा बेटियों की अस्मत से खिलवाड़- उदयभान 

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ का नारा लगाती है दूसरी तरफ उसके नेता बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ करके अपने ही नारे की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ...’ का नारा लागाने वाला बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब चुप क्यों है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व सांसद रमेश कौशिक की कथित सीडी जारी हुई थी, उस मामले को भी दबा दिया गया। महिला कोच के साथ खेल मंत्री संदीप सिंह के यौन शोषण, सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह द्वारा खिलाड़ी बेटियों के शोषण, हाथरस से लेकर बीएचयू तक महिलाओं के खिलाफ अपराध के हर मामले में भाजपा नेता शामिल रहे हैं, लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष से जुड़े इस मामले में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने क्या कार्रवाई की। दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। 

भाजपा की सरकार दुष्प्रचार के बुनियाद पर बनी- दीपेन्द्र

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने काम के आधार पर नहीं बल्कि झूठ, दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार की बुनियाद पर बनी है। BJP अपने झूठ, दुष्प्रचार और भ्रामक प्रचार से जनता को बहकाने में विश्वास करती हैं और उसकी इसी विचारधारा के खिलाफ हमारी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने साम, दाम, दंड भेद हर प्रकार के हथकंडे अपनाए लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बराबर का मत प्रतिशत देकर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़े व मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। विधान सभा में 37 विधायक तो लोकसभा में भी कांग्रेस के 5 सांसद हैं जो बीजेपी के बराबर हैं। हम पूरी मजबूती से सच्चाई व ईमानदारी से लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने फरीदाबाद की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले फरीदाबाद के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। पिछले 11 साल में विकास का कोई नया काम नहीं हुआ। मेट्रो का एक नया खंबा आगे नहीं बढ़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हर कालोनी में सीवर ओवरफ़्लो, सड़कों का बुरा हाल है। फरीदाबाद में केवल भ्रष्टाचार हुआ। नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ। बीजेपी के लोगों ने आलीशान मकान, दफ्तर बनवाए। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, प्रदूषित पानी, प्रदूषण की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static