आरोप- हरियाणा पुलिस ने धरना दे रही छात्रा को जूतों से मारा (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 08:50 PM (IST)

रोहतक(दीपक): पीजीआईएमएस रोहतक की फिजियोथेरेपी के कुुछ छात्र छात्रा अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय के बाहर तीन दिन से धरने पर बैठे हुए थे। आज पुलिस ने वीसी कार्यालय से उठाने की कोशिश की तो वे वहां से नहीं उठने पर अड़ गए। वहीं पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती से उठा दिया। पुलिस ने छात्राओं के साथ जबरदस्ती ही नहीं कि बल्कि उनके साथ बदसूलकी की। आरोप है कि महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें जूतों से मारा और उन्हें घसीटते हुए उठा कर ले गए।

PunjabKesari

पीजीआई के फिजियोथेरेपी की छात्रा ने बताया कि हम होस्टल की मांग और इन्टर्नशिप स्टाइफण्ड में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर तीन से यहां पर शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए थे। आज पुलिस आई हमे यहां से जबरदस्ती से उठाया, वहीं गल्र्स को जूते भी मारे, कई छात्राओं के साथ मारपीट भी की।

PunjabKesari

पीजीआईएमएस के वीसी ने बताया कि छात्रों से इनकी मांगो को लेकर हमारी बातचीत भी हुई थी। लेकिन आश्वासन के बाद भी ये लोग यहां पर बैठे रहे। कल इन्होंने हमारे गाड्र्स के साथ बदतमीजी व मारपीट भी की थी, जिसमें एक गार्ड को चोट भी आई है। इनकी मांगो पर जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static