चरखी दादरी: अवैध कब्जों पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, कई दुकानें की ध्वस्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 04:40 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : प्रशासनिक अधिकारियों के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के समक्ष किए अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अभियान चलाया। अभियान के दौरान जहां टीम ने बाजारों में अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाया। वहीं करीब 20 सालों से सड़क तक किए अवैध कब्जों को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस व अधिकारियों के साथ दुकानदारों ने बहस भी की और भेदभाव के आरोप लगाए। कई दुकानों को तोड़ते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण, कब्जे व अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी।

दुकानदारों में मचा हड़कंप 

बता दें कि डीसी मनदीप कौर के निर्देशों पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार की टीम द्वारा भारी पुलिस बल के साथ दादरी शहर के मुख्य बाजारों में अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाते हुए धवस्त कर किया गया। प्रशासन की टीम बाजारों में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने मुख्य बाजारों में अवैध निर्माण की गई दुकानों के अलावा अवैध कब्जों व अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदार अशोक स्वामी ने भेदभाव के आरोप लगाए और कहा कि दस्तावेज दिखाने के बाद भी दुकानें तोड़ी गई हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंत कृष्ण कुमार ने कहा कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि वे अवैध कब्जे व अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस
 यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static