Charkhi Dadri: मंडियों में व्यापक प्रबंध न होने से बारिश की भेंट चढ़ीं फसलें, क्वालिटी पर पड़ सकता है असर...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:02 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी फसल ढकने के व्यापक प्रबंध न होने और सरकारी खरीद के इंतजार में मंडियों में पड़ी बाजरा व कपास की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई है। जहां फसल की क्वालिटी पर असर पड़ा है, वहीं किसानों की फसलों में नुकसान की भी संभावना है। 

हालांकि मार्केट कमेटी का दावा है कि आने वाले 3 दिनों के दौरान कपास की सरकारी खरीद शुरू कर देंगे। साथ ही बाजरा की क्वालिटी के सेंपल पास होने के बाद सरकारी खरीद शुरू होने की उम्मीद है।

बता दें कि बाजरा व कपास की सरकारी खरीद शुरू न होने से दादरी की मंडी में हर जगह फसलों की ढेरियां लगी हुई हैं। मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट देने के बाद भी आढ़तियों ने फसल ढकने के व्यापक प्रबंध न किए जिससे फसलें बारिश की भेंट चढ़ गई हैं। 

अगले 3 दिनों में शुरु होगी सरकारी खरीद : विजय

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि कपास की CCI द्वारा आगामी 3 दिनों में सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। वहीं बाजरा खरीद के लिए सेंपल भेजे जा रहे हैं। सेंपल पास होने के बाद जल्द सरकारी खरीद होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static