Charkhi Dadri News: 70 लाख की ट्रैफिक लाइटें बनी शो पीस, शुभारंभ के बाद भी नहीं हुई चालू
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 01:46 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_46_191017767hgf.jpg)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): शहर में करीब 2 माह पहले यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पांच चौकों पर ट्रैफिक लाइटें लगवाई गई हैं। जहां एक सप्ताह पहले नगर परिषद चेयरमैन ने नारियल फोड़ इन लाइटों का शुभारंभ कर यातायात पुलिस के हैंडओवर भी कर दिया था। वहीं अब आधी अधूरी व्यवस्थाओं के चलते ये लाइटें शुरू नहीं हो पाई है। जेब्रा क्रासिंग नहीं होने या ये कहें कि जेब्रा क्रॉसिंग बनाने लायक सड़के ही नहीं होने के कारण 70 लाख की लागत से लगाई ये लाइटें महज शो पीस बनी हुई है।
बता दें कि चरखी दादरी नगर परिषद द्वारा शहर के लोहारू चौक, महेंद्रगढ़ चौक, चिड़िया मोड़, दिल्ली बाईपास, रावलधी चौक व भिवानी चौक पर ट्रैफिक लाईटें लगवाई गई हैं। करीब दो माह पहले इन स्थानों पर ये लाईट लग चुकी है लेकिन अभी तक इनका संचालन शुरू नहीं किया था। एकसप्ताह पहले नगर परिषद के चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने ट्रैफिक लाइटों का नारियल फोड़कर शुभारंभ करके पुलिस को सौंपते हुए इनके संचालक की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिल आधी-अधूरी तैयारियों के चलते शुभारंभ के एक सप्ताह बाद भी ये लाईटे शुरू नहीं हो पाई है।
ट्रैफिक रुल को फॉलों करने के लिए कर रहे जागरुकः एसएचओ
ट्रैफिक पुलिस एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि चौक पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों को समझा रहे हैं और ट्रैफिक रुल को फॉलों करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। बताया कि रेड बत्ती क्रॉस करने पर पर पहली बार 5 हजार रुपये का चालान हैं वहीं यदि वाहन चालक गलती को दोबारा से दोहराता है उस दौरान उसका 10 हजार रुपये का चालान है। उन्होंने कहा कि अभी ड्राइवरों को समझाया जा रहा है और जब जेब्रा क्रॉसिंग आदि बनकर प्रोपर तरीके से लाइटें चालू होंगी उसके बाद रूल तोड़ने वाले ड्राइवर्स के चालान किए जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)