Charkhi Dadri News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा पीजीआई रोहतक रेफर
punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:08 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): समसपुर-कालियावास गांव के बीच स्थित नहर के पास शुक्रवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार समसपुर निवासी नरेंद्र (40) की मौत हो गई, जबकि नौगावां निवासी युवक घायल हो गया। उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने शव का दादरी के सिविल अस्पताल मंे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि नरेंद्र झाड़ली में मोबाइल शॉप चलाता था। शुक्रवार रात को वह बाइक पर अपने गांव वापस आ रहा था। इसी दौरान जब वो कालियावास गांव से निकलने के बाद नहर के पास पहुंचा तो उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में एक बाइक पर सवार नरेंद्र और दूसरी बाइक पर सवार नवीन नामक शख्स घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल नरेंद्र की मौत हो गई, जबकि नवीन को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।
बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मृतक के पिता दिलबाग के बयान पर दूसरी बाइक के चालक नवीन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि दादरी नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)