बबली और किसानों के बीच टकराव का मामला भड़का, गुरनाम चढूनी ने किए कई बड़े ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 06:22 PM (IST)

टोहाना (सुशील): टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच कल हुए विवाद को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह ने बताया कि अगर विधायक देवेंद्र सिंह बबली 7 जून तक माफी नहीं मांगते और पुलिस उनके खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज नहीं करती तो 7 जून को किसान हरियाणा के सभी थानों का घेराव करेंगे। पूरे प्रदेश में 2 घंटे के लिए सभी थानों का घेराव किया जाएगा। 

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि उसके बाद भी अगर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती तो 10 और 11 जून को किसान देवेंद्र सिंह बबली की टोहाना के हर गांव में शव यात्रा निकालेंगे। जिसका समापन बबली के गांव में होगा। चढूनी ने कहा कि अगर फिर भी प्रशासन नहीं मानता तो आगामी रणनीति की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। गुरनाम सिंह के द्वारा पंचायतों से भी आग्रह किया गया कि अगर प्रशासन 11 जून तक किसानों की बात नहीं मानता तो विधायक देवेंद्र सिंह बबली का सामाजिक बहिष्कार किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static