पतंजलि के नाम पर ठगी करता धरा

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 09:04 AM (IST)

गुडग़ांव: पतंजलि का सामान ऑनलाइन खरीद पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-37 में सामने आया है जहां पुलिस ने पतंजलि के कथित कर्मचारी को काबू किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ गस्त पर थे इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति एचडीएफसी बैंक एटीएम के पास खड़ा है जो स्वयं को पतंजलि योगग्राम हरिद्वार का कर्मचारी बता रहा है। वह लोगों के आयुर्वेदिक सामान ऑनलाइन बेचने के नाम पर ठगी करता है। सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी यहां से जाने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान झारखंड निवासी विकास कुमार दास के रूप में हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static