अनुसूचित जाति के लोगों को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण धोखा: कुमारी शैलजा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 10:38 AM (IST)

पंचकूला(ब्यूरो): पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार ने आऊटसोर्सिंग व डी.सी. रेट की नौकरियों में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा कर धोखा किया है। चोर दरवाजे से अनुसूचित जाति के लिए संविधान में व्यवस्थित आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है। 
 

शैलजा ने कहा कि कैथल रैली में सी.एम. ने इसी साल से आऊटसोॄसग (भाग-1 व 2) में एस.सी. वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अनुसूचितों के वोट हथियाने के लिए सरकार ने सरकारी नौकरियों में एस.सी. के खाली पड़े बैकलॉग पूरा करने की भी बात कही है।शैलजा ने कहा कि पिछले करीब 4 साल से अनुसूचित जाति के लोग आऊटसोर्सिंग व डी.सी. रेट की नौकरियों में 20 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं। जब संविधान में अनुसूचितों के लिए सरकारी नौकरियों में 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है तो सरकार उनके आरक्षण से छेड़छाड़ क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि अगले बजट से गुरु रविदास की जन्मस्थली काशी की यात्रा के लिए 5000 लोगों को पहले आओ-पहले पाओ के तहत मुफ्त रेलवे यात्रा का लाभ देने की बात भी भाजपा अपने फायदे के लिए कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static