साई मंदिर से लाखों रुपए के छत्र और चरण पादुका चोरी

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:56 AM (IST)

नारायणगढ़ (धर्मवीर): साई मंदिर में एक बार फिर चांदी से बने लाखों के छत्र और चरण पादुका चोरी हो गई। चोर शुक्रवार की रात 12 बजकर 33 मिनट पर मंदिर में दाखिल हुए। इस दौरान मंदिर का पुजारी बाहर कमरे में सो रहा था। पहले चोरों ने साई बाबा के छत्र को चुराया फिर चरण पादुकाओं को उखाड़ दिया। इस काम में चोरों को 20 मिनट लग गए। ठीक 12 बजकर 53 मिनट पर चोर मंदिर से बाहर निकल गए। चोरी की पूरी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। मंदिर कमेटी ने पूरी फुटेज पुलिस के हवाले कर दिया है।

मंदिर प्रधान मनीष मित्तल ने कहा कि चोर पिछले 3 दिनों से रैकी कर रहे थे। गुरुवार की फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। मंदिर कमेटी को आशंका है कि चोरों के संबंध स्थानीय लोगों से हो सकते हैं।

पहले हुई चोरी का भी नहीं लगा सुराग
गौरतलब है कि अगस्त 2014 में भी इसी तरह से मंदिर में चोरी कर साई बाबा का छत्र चुराया गया था। उस समय भी चोर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुए थे तथा कमेटी ने वह फुटेज पुलिस को दी थी लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static