सिरसा: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दूड़ाराम को आया चक्कर, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला
punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 12:53 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा जिले के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम को चक्कर आ गया तथा नीचे गिरने से पहले ही साथ खड़े सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें संभाल लिया। वहीं मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की।
बताया जा रहा है कि ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि विधायक दूड़ाराम मंच से संबोधित कर रहे थे। करीब आधे घंटे के भाषण के बाद अचानक घबराहट हुई और चक्कर आ गया। उसके बाद मुख्य अतिथि ने अपनी सीट से ही सलामी ली और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। फिलहाल दुड़ाराम की तबियत अब ठीक बताई जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)