ITO बैराज के पांच गेट जाम होने की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने बनाई कमेटी, 24 घंटे में देनी होगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : दिल्ली के आईटीओ बैराज के 5 गेट जाम होने के बारे में सोशल मीडिया पर आ रही पोस्ट एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त समाचारों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले में दो सदस्यीय हाई लेवल फैक्ट फाइंडिंग टेक्निकल कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि इस मामले की गहनता से जाँच करके 24 घंटे में रिपोर्ट उनको सौंपी जाए। कमेटी में दो इंजीनियर इन चीफ को सदस्य बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार पूरी निष्पक्षता के साथ आईटीओ बैराज के 5 गेट नहीं खुलने के मामले की सत्यता को जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बाढ से प्रभावित लोगों को पूरी गंभीरता के साथ राहत पहुंचाने में लगी हुई है। 

उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों को भारी जानमाल का नुक़सान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर सभी प्रदेशों की सरकारों को एकजुटता दिखाते हुए काम करना चाहिए और एक दूसरे पर दोषारोपण से बचना चाहिए क्योंकि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है और इसकी इसकी मार कई हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, यूपी और दिल्ली सहित कई राज्यों को झेलनी पड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static