Haryana Top10 : गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री ने दिया दिवाली तोहफा, 14 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गन्ने की अगेती फसल का रेट, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 10:19 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष के लिए गन्ने का मूल्य अगेती किस्म के लिए 372 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 386 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाता है, जोकि 14 रुपये की पर्याप्त वृद्धि है।
हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट से INLD विधायक अभय चौटाला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताते चलें कि चुनाव के दौरान अपनी शैक्षणिक योग्यता का झूठा एफिडेविट देने के मामले में सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है।
CM खट्टर ने हरियाणा के छात्रों को दिया दिवाली तोहफा, जल्द शुरू होगी 'छात्र सुरक्षा परिवहन योजना'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जनसंवाद में शिकायत सुनने के बाद एक एसएचओ और एक एक्सईएन को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एस्टेट ऑफिसर को 'कारण बताओ' नोटिस जारी करने आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के वार्ड नंबर 10 में आयोजित जनसंवाद के दौरान कहा है कि रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती हुए युवाओं को जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।
नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तोड़ा 2022 का रिकॉर्ड, जानें अभी तक कितने गोल्ड मेडल जीते
हरियाणा के खिलाड़ियों ने गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में साल 2022 के गोल्ड सहित पदक तालिका का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है।
सेना भर्ती के नाम पर 5 राज्यों से ठगी, सरगना को पकड़ने बिहार गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, बिहार और उत्तर-प्रदेश के 100 से अधिक युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को चरखी दादरी पुलिस ने पटना (बिहार) से गिरफ्तार किया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा के गांव करोली पहुंचे। जहां उन्होंने मात्र 10 मिनट में ही ग्रामीणों की समस्याएं लेकर एसडीएम को सौंप दी और यह कहकर वहां से निकल गए कि उन्हें राजस्थान के बहरोड़ नॉमिनेशन के लिए देरी हो रही है।
कुरुक्षेत्र में कोख के कातिलों का पर्दाफाश, महिला डॉक्टर समेत 2 लोग गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए निजी अस्पताल की डॉक्टर व एक अन्य कुल दो कोख के कातिलों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30000 रुपए बरामद किए है।
हरियाणा के किसान ने देसी घी पीकर बनाया Record, 46 मिनट में पिया 3 किलो 800 ग्राम
देसां में देस हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा। हरियाणा दूध-दही के खाणे से देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इसका उदाहरण रविवार को पानीपत के गांव चुलकाना में भी देखने को मिला। यहां 53 साल के किसान जगमाल पंडित ने मात्र 46 मिनट में करीब चार किलोग्राम देसी घी पीने का रिकॉर्ड बना लिया है।
किसी दूसरे की हत्या करने आए थे बदमाश...कर दी किसी और की, वारदात को अंजाम देकर हुए फरार
सोनीपत जिले के बहालगढ़ से गांव खेवड़ा रोड पर स्थित बालाजी ढाबे पर देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में तीन युवकों पर गोलियां चला दी, जिसमें एक गोली शाकिब नाम के युवक को लगी, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सेना भर्ती के नाम पर 5 राज्यों से ठगी, सरगना को पकड़ने बिहार गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, बिहार और उत्तर-प्रदेश के 100 से अधिक युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को चरखी दादरी पुलिस ने पटना (बिहार) से गिरफ्तार किया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)