सीएम ने किया फाइव पोंड सिस्टम तालाब का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 04:34 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के गांव पुंडरक और कलाम पुरा में फाइव पोंड सिस्टम तलाब का उद्घाटन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही मुख्य लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में विकास हो और सम्मान विकास हो चाहे वह किसान हो चाहे वह आम लोग हो या व्यापारी हो। सभी को आगे बढ़ाने की हमारी कोशिश है।


मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हमने करनाल विधानसभा क्षेत्र के 2 गांव में फाइव पोंड सिस्टम तलाब का उद्घाटन किया है जिससे लोगों को गंदे पानी की निकासी में बहुत बड़ी राहत मिलेगी और सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा वही जाट आंदोलन पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कुछ मांगे पहले ही पूरी कर दी हैं। जाट समेत छह जातियां शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन कर रहे हैं और हमारी इन पर पूरी नजर है। अभय चौटाला के विधानसभा के सत्र पर जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा विधायको ने चलानी है। उन्होंने अकेले थोड़ी ना चलानी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static