Haryana Top10 : मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया सीधा संवाद, बोले - मुश्किल शब्द को अपने शब्दकोश से निकालना होगा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 10:17 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को देश के भविष्य का आधार बनने वाले प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद कर उन्हें जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हुए सफल होने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा स्वयं पर विश्वास करें और सकारात्मकता बनाए रखें, जीवन में जो भी अवसर प्राप्त हों, उन अवसरों का लाभ उठा कर परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। यही जीवन का सही उद्देश्य है। मुख्यमंत्री आज सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 से 25 वर्ष आयु के युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को जीवन में सफल होने के लिए एक 20 सूत्रीय मंत्र दिया।

चारों बच्चों को जहर खिलाकर फरार हुआ हैवान पिता, घर लौटी मां तो पैरों तले खिसक गई जमीन

जिले के कबूलपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों को एक साथ जहर दे दिया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

सरकार के संरक्षण में चल रहा नशे का रैकेट, दूसरी पार्टियों के लोग भी इसमें शामिल : डॉ. अशोक तंवर

आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने मंगलवार को हरियाणा में नकली शराब से जा रही जानों को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। 

कुत्ते ने काटा तो मिलेगा हजारों रुपये का मुआवजा, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

पंजाब सहित चंडीगढ़ और हरियाणा में अब कुत्ते के काटने पर भी सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। दरअसल कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सख्त नजर आ रहा है। 

गाली का किया विरोध तो चालक ने तीन दोस्तों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, एक की मौत, दो ने भागकर बचाई अपनी जान(VIDEO)

कई बार मामूली कहासुनी लोगों के लिए कितना घातक हो जाती है इसका एक उदाहरण गोहाना में देखने को मिला। जहां तीन दोस्तों से एक शख्स की कहासुनी हुई और उसने तीनों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

रोडवेज बस चालक की हत्या पर बवाल, अंबाला छावनी बस स्टैंड पर शव रखकर धरने पर बैठे परिजन व कर्मचारी

कैंट बस स्टैंड पर दीवाली की रात रोडवेज चालक राजबीर की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। इसी के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों व परिजनों ने विरोध जताते हुए बस स्टैंड के बाहर डेड बॉडी रख कर धरना शुरू कर दिया। 

पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर; घर बैठे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, ये प्रक्रिया करनी होगी फॉलो

सरकार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। पेंशन निरंतर जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र या जीवित प्रमाण पत्र बनवाने या फिर जमा करवाने के लिए बैंक या किसी अन्य विभाग अब चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 

जहरीली शराब कांड को लेकर ढांडा ने घेरी हरियाणा सरकार, कहा- हाईकोर्ट के सिटिंग जज करें मामले की जांच

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सोमवार को बयान जारी कर यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब से हुई 19 लोगों की मौत को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंन कहा कि पूरे हरियाणा में सरकार की सांठगांठ से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।

राम रहीम को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जालंधर में दर्ज FIR को रद्द करने का दिया आदेश

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरु रविदास और संत कबीर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में  उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। 

हरियाणा में चार गुना बढ़ा प्रदूषण, 12 शहरों की हवा सांस लेने लायक भी नहीं

हरियाणा की हवा में जहरीली हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बावजूद दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी से हरियाणा-दिल्ली व दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। दो दिन पहले हुई बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला था। 

पुलिस के सामने पराली जलाकर छाती तान खड़े हो गए किसान, बहस में बौनी पड़ी खाकी...बैरंग लौटी

जिले में किसानों और पुलिस के बीच एक जोरदार बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिले के रतिया हल्के का बताया जा रहा है, जहां किसानों द्वारा खेतों परालीजलाई जा रही थी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static