बरोदा उपचुनाव: सीएम खट्टर पहुंचे दिल्ली, उम्मीदवार चयन के लिए आलाकमान से मिलेंगे
punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 03:46 PM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है। चुनाव में किसे मैदान में उतारा जाए, इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में मंथन जारी है। इसी के तहत आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंचे, जहां वह बरोदा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर बीजेपी आलाकमान से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहेंगे।