बजरंग-विशाल विवाद में मुख्यमंत्री की एंट्री, कहा- ट्रायल में जो जीतकर आए उसे ही आगे जाने का हक
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 05:46 PM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक): एशियन गेम्स में भेजे जाने को लेकर बजरंग-विनेश को ट्रायल में मिली छूट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान सामने आया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रायल को लेकर काफी प्ररदर्शन भी हुए। शोसल मीडिया पर वार पलटवार का भी दौर चला। अब इसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार बयान दिया है। सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एशियन खेलों में मेडल जीतने वाले देश के खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान सीएम ने कहा हरियाणा के खिलाड़ी जहां भी जाते हैं छा जाते हैं, एशियन खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान रेसलर बजरंग पुनिया और विशाल कालीरामन के एशियन खेलों में हिस्सा लेने को लेकर हुए विवाद पर मुख्यमंत्री कहा कि ट्रायल में जो जीतकर आए उसे ही आगे जाने का हक है। इस मामले में स्पेशल कमेटी बनानी पड़ी तो बनाएंगे। विशाल कालीरामन एक अच्छा खिलाड़ी है, वह नीचे से मैच जीतकर आया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चयन समिति से इस बारे में बातचीत करने को कहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज सोनीपत के गांव सिसाना में स्थित गौशाला के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त बातें कही।
वहीं गौशाले में पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए कहा सिसाना गांव में गौशाला की तरफ से बनाई गई कमेटी ने जो भी मांग रखी है, उसे पूरा किया गया है। हरियाणा की सबसे बड़ी गौशाला में से एक गौशाला सिसाना की है। जहां पर हजारों गोवंश की सेवा हो रही है। इस गोशाला में हजारों गोधन की सेवा हो रही है। दहिया खाफ पर कहा कि खाफ बहुत बड़ी है और यहां पर प्रधान भी बहुत हैं। गौसेवा बहुत ही नेक काम है। शिवजी को भी गौमाता के दूध का अभिषेक किया गया था। वहीं डॉक्टर भी जब मां के दूध को बंद करते हैं तो गाय का दूध पीने के लिए बताते हैं। सिसाना गौशाला का इतिहास 121 साल पुराना है। सीएम ने गौशाला की कमेटी को लेकर कहा कि वह लेखा-जोखा जरूर रखें, क्योंकि प्रधान 7 हजार बता रहे हैं और शुरू में 4 हजार गोधन बताया गया था। सरकार जो भी अनुदान देती है। उसका और पशुओं की संख्या का हिसाब रखना अति आवश्यक है। क्योंकि जब हमारी सरकार आई तो 215 गौशालाएं थी। अब 649 गौशालाएं हो गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार लाख पशुधन सड़कों पर हैं, जिन्हें लोग कुछ नहीं देते और वह गंदगी में अपना खाना ढूंढते हैं। आवारा गोधन के कारण कई हादसे भी हो जाते हैं। जान भी चली जाती हैं। इसके समाधान के लिए हम गोचरण भूमि खाली कराएंगे। वहीं से सात लोगों के कमेटी बने और वही कमेटी वहां पर पशु धन रखें, जो गोधन बाहर घूम रहे हैं। गौशाला उन पर भी ध्यान दें और उन्हें भी रखें। फिलहाल इस साल के 30 लाख रुपए गौशाला को दिए जाएंगे। 11 लाख रुपए संसद की तरफ से और 9 लाख रुपए विधायक की तरफ से दिया गया है। गौ सेवा के लिए जो भी काम करेगा उसके लिए सरकार खड़ी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सवच्छता अभियान में शामिल होने वाले अंकित बैयापुरिया को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा इससे पहले भी देश के प्रधानमंत्री सोनीपत जिले के अनेक मुद्दों जैसे मन की बात और सफाई अभियान में हरियाणा के बच्चों को शामिल करते रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव