हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया बच्चा, झुलसा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 09:28 AM (IST)

अम्बाला शहर (पंकज) : जंडली को लगती प्रीत कालोनी में छत पर खेल रहे बच्चे को घर के पास से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से जबरदस्त झटका लगा। बच्चे की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने उसे बिजली की तारों से चिपका पाया। परिजन उसे शहर के सिविल अस्पताल की एमरजैंसी में लेकर पहुंचे जहां बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार प्रीत कालोनी निवासी अनमोल (10) स्कूल की छुट्टी के बाद घर आया और खाना खाकर छत पर खेलने चला गया। खेलते समय अनमोल बिजली की तारों की चपेट में आ गया। उसके हाथ व पैर झुलस गए हैं। कालोनी वासियों ने बताया कि कालोनी में कई घरों के साथ बिजली की हाई वोल्टेज तारें गुजर रही हैं जिनकी मुश्किल से 9-10 फीट की ऊंचाई है।

तारों को घरों की दीवारों से दूर करने के लिए कई बार बिजली निगम को शिकायतें दे चुके हैं लेकिन वह कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा। निगम मूकदर्शक बना बैठा है। निगम की लापरवाही का खमियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static