खेलते-खेलते गोदाम में पहुंचे दो बच्चे, गेहूं की बोरियों के नीचे दबने से एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 10:11 AM (IST)

गोहाना : गोहाना के रामगढ़ गांव में एफ. सी. आई. के गोदाम में गेहूं की बोरियों के नीचे दबने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। गांव रामगढ़ के राजू ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मंजीत व उनके भाई का लड़का कुणाल खेलते हुए गांव के नजदीक एफ. सी. आई. गोदाम में पहुंच गए। वहां से गेहूं से भरी बोरियां गिर गई। मंजीत बोरियों के नीचे दब गया जबकि कुणाल पर बोरियां गिरी तो उसका मुंह बाहर रह गया।

कुणाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर 2 सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोरियां हटाकर कुणाल को निकाला। कुणाल ने बताया कि मंजीत बोरियों के नीचे दवा है। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने बोरियों को हटाकर मंजीत को निकाला। मंजीत को परिजन बी.पी.एस. राजकीय महिला मैडीकल कॉलेज के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजू ने आरोप लगाया कि यह हादसा सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही से हुआ है। थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static