स्कूल वैन के नीचे आने से बच्चे की मौत, चालक की लापरवाही से गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:41 AM (IST)

कालांवाली: कालांवाली क्षेत्र के गांव तिलोकेवाला में सुबह स्कूल वैन के नीचे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन रोडी के निजी स्कूल की थी।

बच्चे की पहचान योगेश उदय प्रताप सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन के नीचे जैसे ही बच्चा गया तो चालक को पता नहीं चला और जैसे ही स्कूल के बच्चे चढ़े तो वैन चल पड़ी। वैन के चलते ही बच्चा नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। योगेश उदय प्रताप सिंह इकलौता पुत्र था और घर में विलाप का माहौल बना हुआ है। परिजनों की ओर से कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करवाने की बात सामने आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static