नन्हें बच्चों की कोरोना से जंग, खिलौने खरीदने के लिए इक्ठ्ठे किए पैसे PM केयर में किए दान

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 05:30 PM (IST)

अंबाला(अमन)- कोरोना महामारी का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच डाक्टर दिन रात एक कर अपनी ड्यूटी निभा रहे है वहीं हरियाणा के 2 नन्हें बच्चें भी इस लड़ाई मे आगे आए हैअंबाला सिविल हस्पताल में कार्यरत डाक्टर की साढ़े 6 साल की बेटी 5 साल के बेटे ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर PM केयर में अपनी गुल्लक के पैसो को डोनेट कर दिया। बच्चों ने न्यूज देखने के बाद स्वेच्छा से ऐसा किया। बच्चों ने बताया पीएम इस पैसे से दवाएं तैयार करवा कोरोना को भगाएंगे। उन्होंने यह पैसा अपने खिलोनो के लिए इकट्ठा किए थे।

अंबाला शहर सेक्टर 8 के रहने वाले  6 वर्षीय स्नेह्ज्हाना सिंह व 5 वर्षीय अश्क्प्रीत सिंह के पिता सिविल अस्पताल में डाक्टर हैं और इन दिनों कोरोना जैसी माहामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग दोगुने समय तक ड्यूटी दे रहें है ।

इन बच्चों ने टीवी पर न्यूज देखी और देश पर चल रहे इस कोरोना संकट को समझते हुए अपने गुल्लक के सारे पैसे डोनेट कर दिए। डाक्टर सुखप्रीत और उनकी पत्नी रीटा ने बताया उनके बच्चों ने टीवी पर न्यूज देखि और PM को सुना जिसके बाद उन्होंने यह फैंसला अपनी मर्जी से लिया जिसे सुन उन्हें भी अच्छा लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static