कई स्पीकर देने वाले कुरुक्षेत्र के बच्चे पहुंचे सेशन की कार्यवाही देखने, कहा - CM, डिप्टी CM व गृहमंत्री को नजदीक से देखकर अच्छा लगा(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 08:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : प्रदेश की विधानसभा को कई स्पीकर (तारा सिंह-हर मोहिंदर सिंह चड्ढा, अशोक अरोड़ा) दे चुके। जिला कुरुक्षेत्र की नोवीं-दसवीं कक्षा की दर्जनों छात्राएं मानसून सत्र के तीसरे दिन सेशन की कार्रवाई देखने पहुंची। इनके साथ कुछ अध्यापक भी थे। यह यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की छात्राएं थी। इन बच्चों ने सदन में चल रही पूरी कार्रवाई को बड़ी नजदीक से देखा और पंजाब केसरी से अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह जीवन का एक बेहतरीन समय था। जिसमें किस प्रकार से विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताते हैं, सरकार की नीतियों और योजनाओं से होने वाले लाभ और हानि बताए जाते हैं, विपक्ष सरकार की कार्यशाली पर किस प्रकार से प्रश्न चिन्ह लगता है, और सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष की बातों का किस प्रकार से तथ्यों सहित जवाब देते हैं, यह देखा और जाना। इन बच्चों में निकिता, शिखा, कुशल, सृष्टि इत्यादि ने बताया कि यह जीवन का शानदार अनुभव था। सभा में बैठे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को नजदीक से देखा। यह बच्चे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को देखकर काफी खुश नजर आए।

इस कार्यवाही को देखने के बाद बच्चों ने बताया कि यह एक बहुत शानदार एक्सपीरियंस था। वह फैसले जो पूरे प्रदेश भर में लागू होते हैं और जिनका प्रभाव हर आम जनमानस पर पड़ता है, वह फैसले लिए जाते हुए देखे हैं। यह एक शानदार पल थे। सोसाइटी और क्षेत्र की समस्याओं का निदान विधायक कैसे करवाते हैं, यह समझने को मिला है। बच्चों ने बताया कि कभी किसी कार्यक्रम आसपास इत्यादि में कभी कोई एकआध विधायक देखते थे, आज एक साथ प्रदेश भर के सभी विधायक, मंत्री और खुद मुख्यमंत्री देखने को मिले, यह जीवन भर हमें याद रहेगा।

स्पीकर में कहा वेलकम, बच्चों ने कहा थैंक यू सर

इनके साथ आए अध्यापक ने बताया कि यह एक बेहतरीन अनुभव था। बच्चों ने सेशन को साक्षात चलते हुए देखा है। ओरल बताई जाने वाली बातें बच्चों ने सामने देखी हैं। इससे बच्चों में खुशी की लहर है और बच्चे काफी मोटिवेटेड भी हैं। बता दें कि यह कार्यवाही इन अध्यापकों ने भी पहली बार देखी थी। सेशन समापन के बाद थानेसर के विधायक सुभाष सुधा भी अपने क्षेत्र के इन बच्चों से मिले। जिससे भी बच्चे काफी खुश नजर आए। अध्यापको ने विधानसभा स्पीकर द्वारा विधानसभा में प्रोटोकॉल के तहत विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों का वेलकम बोला, इन अध्यापको ने ऐसी पहल को भी सराहनीय बताया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static