Haryana: स्कूली बस में शराब की बोतलें टकराते दिखे बच्चे, टूर का वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:01 AM (IST)
रोहतक : शहर के एक निजी स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। तीन दिन पूर्व ही बच्चों का एक एडवेंचर टूर कैंप सोनीपत के जुरासिक पार्क के लिए रवाना हुआ था। यहां पर बच्चों को स्नो फाल की झलक दिखाई जानी थी।
इस टूर पर गए कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें बस में बैठे कुछ छात्रों के हाथों में शराब की बोतल स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही हैं। एक छात्र हाथ में शराब से भरा गिलास पकड़े दिख रहा है, जबकि दूसरा छात्र चलती बस में बोतलें लहराते हुए नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसी टूर बस में छात्राएं भी सवार हैं और वे भी वीडियो में नजर आ रही हैं। वीडियो भी सुबह बस में रवाना होते समय 8:42 बजे का है। स्कूल बैग से एक छात्र बोतल निकालकर दिखाता हुआ भी नजर आता