मेले में चीनी इंजीनियर का बैग चोरी, आयोजक ने दिया लापरवाही भरा जवाब(Video)

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 08:29 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत नई अनाज मंडी में टेक्सटाइल मेले में आए चीन के इंजीनियर वु जिंग माई का बैग चोरी हो गया। पुलिस के अनुसार नई अनाज मंडी में टेक्सटाइल मेला लगा है। इसमें चीन, इटली व अन्य कई देशों के इंजीनियर शामिल हुए। मेले का फायदा उठाते हुए एक चोर ने चीनी इंजीनियर का लाखों रूपये के सामान सहित बैग चुराकर रफूचक्कर हो गया।

PunjabKesari

पीड़ित इंजीनियर वु जिंग माई ने बताया कि मेले में किसी ने मेरा बैग चोरी कर लिया। बैग में 2000 यूएस डॉलर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज थे इसकी रिपोर्ट थाने में करवा दी हैं।

PunjabKesari

वहीं टेक्सटाइल मेले के आयोजक राजेश सिन्हा ने लापरवाही भरा जवाब देते कहना कि इसमें हम क्या कर सकते हैं, उनको अपने समान का खुद ही ध्यान रखना चाहिए था।

जांच अधिकारी बलवान सिंह का कहना हैं की टेक्सटाइल मेले में चीन से आए एक इंजीनयर ने बैग चोरी का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static